Thursday 17 August 2023

आजमगढ़ तरवां खुद की सुरक्षा में तैनात सिपाही से मांगी रंगदारी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ तरवां खुद की सुरक्षा में तैनात सिपाही से मांगी रंगदारी


आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ खुद की सुरक्षा में तैनात सिपाही से रूपए उधार लेने एवं वापस मांगने पर 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित अभियुक्त को तरवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


बताते चलें कि आलोक कुमार गुप्ता निवासी छिवकी थाना नैनी जिला प्रयागराज पुलिस विभाग में आरक्षी है। वर्तमान में उसकी तैनाती जिले के पुलिस लाइन में है। कुछ समय वे तरवां थाना क्षेत्र के सरायभादी ग्राम निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की सुरक्षा में तैनात किए गये थे। आरक्षी आलोक कुमार गुप्ता ने तरवां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जिस धर्मेंद्र गुप्ता की सुरक्षा में उसकी ड्यूटी लगाई गई थी, उस ने अपनी जरूरत बताते हुए कुछ समय के लिए एक लाख छिहत्तर हजार रुपए उधार लिया। 


जब उससे पैसा वापस मांगा तो उक्त धर्मेंद्र गुप्ता रकम वापस करने से इंकार करते हुए 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने लगा। आरोप है कि मांगी गई धनराशि न देने पर पीड़ित को जान-माल की धमकी भी दी गई। आरक्षी की तहरीर पर तरवां थाने में आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment