आजमगढ़ मजदूर हत्याकाण्ड में मुख्तार की हुई पेशी
सड़क निर्माण ठेके के विवाद में ठेकेदार पर हुई थी फायरिंग
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में सोमवार को माफिया मुख्तार अंसारी की वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। मजदूर हत्याकांड में माफिया की उपस्थिति में गवाह से जिरह जारी है। न्यायाधीश ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 10 जुलाई तय की। तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव में सड़क निर्माण ठेके के विवाद में मुख्तार अंसारी के लोगों ने ठेकेदार पर फायरिंग की थी। ठेकेदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन उसके दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार अंसारी समेत उसके सहयोगियों को नामजद किया गया।
इस मुकदमे की सुनवाई आजमगढ़ एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी। जिसमें मुख्तार अंसारी जेल से वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा के समक्ष इस मामले में गवाह विश्वजीत सिंह की गवाही चल रही है। जिसमें सोमवार को गवाह से जिरह हुई। गवाह से जिरह अभी जारी है और न्यायाधीश ने सोमवार की सुनवाई के बाद इस मामले में अगली तारीख 10 जुलाई तय की।
No comments:
Post a Comment