Sunday, 2 July 2023

आजमगढ़ मेहनाजपुर कीचड़ से सना मिला युवती का शव ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पोखरी से निकलवाया बाहर


 आजमगढ़ मेहनाजपुर कीचड़ से सना मिला युवती का शव


ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पोखरी से निकलवाया बाहर


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के डंडवल गांव के बरईपार सिवान में सड़क के किनारे स्थित पोखरी में एक अज्ञात युवती का शव पाया गया। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरी से बाहर निकलवाया।


 मेहनाजपुर एसआई अशफाक ने बताया कि युवती के उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के आसपास है। उसने काले रंग का कढ़ाईदार सूट दोनों पैर में पायल तथा कान में छोटी बालियां पहने हुए है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि शव 10 दिन से ऊपर का है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment