Sunday 2 July 2023

आजमगढ़ शहर कोतवाली के बगल से बाइक चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, फिर भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट इसके पूर्व भी यहीं हो चुकी है इस तरह की घटना


 आजमगढ़ शहर कोतवाली के बगल से बाइक चोरी


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर, फिर भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट


इसके पूर्व भी यहीं हो चुकी है इस तरह की घटना



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बेखौफ वाहन चोरों के लिए अब पुलिस का भय नहीं रहा। तमाम जगहों पर वाहन चोरी की घटनाएं सुनने को मिलती रही हैं लेकिन शुक्रवार को तो हद हो गई, जब शहर कोतवाली के बगल में स्थित एक जांच केन्द्र के बाहर खड़ी कर्मचारी की बाइक घात लगाकर वाहन चोर ले उड़ा। जांच केन्द्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वाहन चोर की करतूत कैद हो गई जिसका सबूत लेकर पीड़ित वाहन स्वामी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने जब शहर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उससे तहरीर तो ले ली लेकिन एफआईआर दर्ज न करना अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।


सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा ग्राम निवासी योगेन्द्र पुत्र रामबदन शहर कोतवाली के बगल में स्थित प्रभा स्क्रीनिंग सेंटर पर कर्मचारी हैं। रोज की तरह वह शुक्रवार को जांच केन्द्र के बाहर अपनी बाइक खड़ी किया था। शाम को अपना काम निपटाने के बाद जब वह घर जाने के लिए बाहर निकला तो अपने स्थान से बाइक गायब देख सन्न रह गया। इस बात की जानकारी होने पर जब सहकर्मियों ने अपने प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें कैद वाहन चोर की करतूत पता चली। घटना करीब चार बजे शाम घटित हुई। इसके बाद पीड़ित वाहन स्वामी अपने सहयोगियों के साथ घटना की लिखित शिकायत लेकर बगल में स्थित शहर कोतवाली पहुंचा तो वहां उससे तहरीर ले ली गई और उसे बैरंग वापस लौटा दिया गया।


 बताते चलें कि इसके पूर्व भी दिसम्बर माह में कोतवाली के बगल में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस पर कार्य करने वाले बेलइसा निवासी कर्मचारी की बाइक भी इसी तरह चोरी गई थी लेकिन आज तक चोरी गई बाइक बरामद नहीं हो सकी। शुक्रवार की शाम हुई वाहन चोरी के बाबत कोतवाली में तहरीर दिए जाने के बावजूद शनिवार की दोपहर तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है।

No comments:

Post a Comment