बिजनौर जिला जेल के गेट पर बदमाश की गोली लगने से मौत
रिहा हो रहे कैदी को मारने आया था, एक बंदी रक्षक घायल
उत्तर प्रदेश बिजनौर जिला जेल से रिहा हो रहे कैदी को मारने का प्लान बनाकर दो शूटर गेट पर पहुंचे। जिला जेल के गेट पर वारदात को अंजाम देने आए एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। गोली चलने के बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, इस गोलीबारी में एक बंदी रक्षक भी घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर का रहने वाला राजन (24) बिजनौर जिला जेल में बंद था। शुक्रवार शाम उसकी रिहाई होनी थी। उसकी हत्या के लिए अमरोहा का रहने वाला विशाल पंडित अपने साथी हीमपुर दीपा के रहने वाले रौनक के साथ तमंचा लेकर जिला जेल की गेट पर पहुंचे। राजन के बाहर निकलते ही उन्होंने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में रौनक के साथी विशाल पंडित को ही गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि राजन इस घटना में बाल-बाल बच गया।
जिला जेल के गेट पर गोली मारने की सूचना मिलने पर एसपी समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिला जेल के गेट के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना में जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रंजीत सिंह भी घायल है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment