Tuesday 18 July 2023

आजमगढ़ फरिहा छात्रों से भरी चलती बस का पिछला दोनों चक्का निकला चालक की सूझबूझ से पलटने से बची बस, 50 की संख्या में बैठे थे छात्र


 आजमगढ़ फरिहा छात्रों से भरी चलती बस का पिछला दोनों चक्का निकला


चालक की सूझबूझ से पलटने से बची बस, 50 की संख्या में बैठे थे छात्र


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असीलपुर लखनऊ बलिया मार्ग पर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक स्कूली बच्चों से भरी बस की एक तरफ के दोनों पहिए निकल गए, बस उस समय सड़क पर चल रही थी। ड्राइवर की सूझबूझ से बस को पलटने से बचा लिया गया। उस समय बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। यह बस ख़ालिद बिन वलीद हाईस्कूल मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर की बताई जा रही है। यह घटना आज मंगलवार की सुबह करीब 6:00 बजे की बताई जा रही हैं।


बताया जा रहा है कि बस परसहाँ क़यामुद्दीन पट्टी से लगभग 50 छात्रों को लेकर जैसे ही असीलपुर के पास पहुँची थी कि बस का पिछला दोनों चक्का निकल कर दूर छटक गया। बस ड्राइवर ने किसी तरह बस को 50 मीटर तक कंट्रोल करते हुए पलटने से बचा लिया। अगर बस पलटती या खाई में गिरती तो आज जनपद में बड़ी घटना होने से नहीं बचाया जा सकता था। दूसरी स्कूल बस में उन बच्चों को लेकर स्कूल गई।


बता दें कि क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह स्कूल खुल गए हैं। मानक के विपरीत इन विद्यालयों का संचालन हो रहा है। फीस के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण किया जाता है, लेकिन इस स्कूल के मानक हिसाब से सुविधाओं का अभाव है। संबंधित विभागों का मौन धारण सवालिया निशान खड़ा करता है।

No comments:

Post a Comment