आजमगढ़ मेंहनगर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 की मौत, 1 झुलसा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मेंहनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरवा सागर महमूदपुर नियामतपुर की सीवान में करीब 4 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। एक अन्य झुलस गया।
बताते चले कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामतपुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँचों भैस चरा रहे थे। करीब चार बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट से पांचों एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए। इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव, शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव जो दो भाइयों में छोटा था, अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव जो दो भाइयों में छोटा था, अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव अपने माँ बाप का इकलौता था, मौत हो गयी। वहीं अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव को घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम प्रधान तारा देवी के पुत्र रंजीत यादव अपने निजी साधन से सभी को अस्पताल पहुँचाया। सूचना पाकर तहसीलदार राजू कुमार, थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुच गये।
No comments:
Post a Comment