Friday 28 July 2023

आजमगढ़ माह जून की रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ सीओ व थाना प्रभारी किये गये सम्मानित अंतिम 3 रैंकिंग पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ सुधार की नोटिस


 आजमगढ़ माह जून की रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ सीओ व थाना प्रभारी किये गये सम्मानित


अंतिम 3 रैंकिंग पाने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी के साथ सुधार की नोटिस


आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जून माह के थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की गई। यह प्रणाली कुल 30 बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान कर थानों की रैंकिंग देने के लिए विकसित की गई है। 


इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए गए हैं। 30 बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएगा।इसी क्रम में जून माह 2023 के विजेता निम्न हैं।


 सर्वश्रेष्ठ क्षेत्राधिकारी-डिप्टी एस पी अनिल कुमार वर्मा सीओ फूलपुर । थाना अध्यक्षों में प्रथम स्थान तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे (वर्तमान थाना प्रभारी अहरौला) थाना कंधरापुर व समस्त पुलिसकर्मी थाना कंधरापुर, द्वितीय स्थान पर थाना प्रभारी फूलपुर अनिल कुमार सिंह व समस्त पुलिसकर्मी थाना फूलपुर, तृतीय स्थान पर थाना प्रभारी सरायमीर विवेक कुमार पाण्डेय व समस्त पुलिसकर्मी थाना सरायमीर रहे। उपरोक्त सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं रैंकिंग में अंतिम 03 स्थान पर रहे थानों के प्रभारी को चेतावनी के साथ 30 दिवस का समय सुधार कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया।

No comments:

Post a Comment