Friday 14 July 2023

आजमगढ़ 3 महाविद्यालयों में बी-कॉम पाठयक्रम में प्रवेश पर लगी रोक कुलसचिव ने प्राचार्यों को जारी किया नोटिस


 आजमगढ़ 3 महाविद्यालयों में बी-कॉम पाठयक्रम में प्रवेश पर लगी रोक


कुलसचिव ने प्राचार्यों को जारी किया नोटिस


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सत्र 2022-23 के बी.कॉम पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की हुई परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के अंकपर्ण न जमा करने वाले महाविद्यालय के खिलाफ महाराजा सुहेल देव राज्य विश्व विद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने कार्रवाई की है। उन्होने बी कॉम पाठ्यक्रम में सत्र 2023-24 में प्रवेश अनुमन्य न किए जाने के लिए निर्देश जारी किए है।


 मिली जानकारी के अनुसार कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद ने मऊ जनपद के संतबूला छोटू यदुवंशी महाविद्यालय भोगवा जलालपुर, मां शकुंतला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन मतलूबपुर आजमगढ़ व माता कस्तूरा महिला महाविद्यालय गरबरा, टीकरगढ़ लालगंज आजमगढ़ के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है।


 जिसमें उन्होने निर्देश दिया कि सत्र 2022-23 के बी कॉम पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की हुई परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के अंकपर्ण नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण उनका परीक्षाफल आज तक घोषित नहीं किया जा सका है। यदि रोक के बाद भी महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश लिया गया तो विश्वविद्यालय द्वारा उक्त विषय की परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment