आजमगढ़ सरायमीर पवईलार्डपुर मे गिरा 11 हजार वोल्ट का तार बाल बाल बचे लोग
खबर लिखे जाने तक सूचना के बाद भी नही पहुचा कोई कर्मचारी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पवईलार्डपुर एच0पी0 पेट्रोल पम्प के पास से पेंनड्रा गाँव की तरफ जाने वाले घनी आबादी के ग्रामीण रास्ते पर 11 हजार वोल्ट की बिजली का तार अचानक पोल से टूट कर जमीन पर गिर गया।
आने जाने वाले एवं स्थानीय लोग बाल बाल बचे स्थानीय लोगो ने उक्त घटना की सूचना तत्काल क्षेत्रीय पावर हाउस बस्ती सरायमीर पर दिया खबर लिखे जाने तक काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कर्मचारी या जिम्मेदार मौके पर नही पहुचा था उक्त गिरे हुए तार से लोगो का आना जाना काफी मुस्किल बना हुआ है और लोगो मे भय व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment