फिरोजाबाद दरोगा के बेटे पर सवार हुआ खून
पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर तड़पा-तड़पाकर मार डाला..खुद को गोली से उड़ाया
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दरोगा के बेटे ने पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा। फिर तकिए से मुंह दबा दिया। इससे उसकी तड़पकर मौत हो गई। इसके बाद खुद को तमंचे से गोली मारकर जान दे दी। कमरे से फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। यहां युवक का शव खून से लथपथ तख्त पर पड़ा था। अंदर के कमरे में देखा तो पलंग पर उसकी पत्नी की लाश पड़ी थी। मूल रूप से नसीरपुर के गांव गढ़रौली निवासी रंजीत सिंह बीएसएफ में एसआई के पद पर श्रीनगर में तैनात हैं। उनका परिवार शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के बिजेंद्र कॉलोनी में अपने मकान में रहता है। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे अचानक कमरे से फायर की आवाज आई। जैसे ही आवाज हुई, तो घर में दूसरे कमरों में सो रहे परिजन की नींद खुल गई। दीपक यादव (30) का शव बाहर के कमरे में खून से लथपथ पड़ा था।
परिजन ने अंदर कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी शशि यादव (26) मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके माथे के ऊपर चोट का निशान था। पुलिस का अनुमान था कि घटना से पहले मृतक ने पत्नी की पिटाई की। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। महिला की मौत के बाद वह बाहर के कमरे में आकर तख्त पर लेटकर युवक ने अपनी कनपटी पर तमंचा से गोली मार ली। इससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजाबाद भेजे। तीन चिकित्सकों के पैनल ने दंपती के शवों का पोस्टमॉर्टम किया। थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार तकिया या फिर चादर से मुंह दबाकर पहले पत्नी की हत्या की गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि युवक ने पत्नी की हत्या कर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली गई। जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment