आजमगढ़ मजदूर हत्याकांड और गैंगेस्टर केस में नहीं हो सकी मुख्तार की पेशी, पड़ी अगली तारीख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले की एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को माफिया मुख्तार की पेशी नहीं हो सकी। न्यायाधीश ने दो अगल-अलग मामलों में पेशी के लिए अगली तारीख तय की। तरवां के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड व गैंगस्टर के मामले में मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। 2014 में तरवां थाना के ऐराकला में सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर मुख्तार अंसारी के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें दो मजदूर घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर माफिया मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था।
इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की। शुक्रवार को दोनों मामलों में सुनवाई थी। जिसमें माफिया मुख्तार को बांदा जेल से वीसी के माध्यम से पेशी थी। अधिवक्ताओं के हड़ताल के चलते न्यायालय बैठने के बाद भी चल नहीं सका। दोनों मामलों में न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दे दिया। हत्या के मामले में जहां 27 जून तो वहीं गैंगस्टर के माले में 26 जून की तारीख दी गई है।
No comments:
Post a Comment