आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपूर मे दबंग सूर्यनाथ सिंह द्वारा सरकारी हैण्डपम्प पर किया गया अवैध कब्जा
निजी मोटर कनेक्शन तथा बाउंड्री वाल एवं गेट लगाकर जन समान्य को पानी लेने से रोका प्रशासन मौन!
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के रैदोपूर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद उपाध्याय मकान संख्या 226ए ने बताया की मै अपने उक्त मकान संख्या 226ए मे अपना कार्यालय डाल रखा हूँ उक्त मकान मे मेरा पुत्र एवं सहयोगी अधिवक्ता निवास करते है साथ ही पीड़ित वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद उपाध्याय ने बताया की मेरे पड़ोस मे एक इण्डिया मार्का सरकारी हैंडपम्प लगा हुआ है जिसे पड़ोस मे रहने वाले सूर्यनाथ सिंह पुत्र अगनू सिंह ने अपने दबंगई के बल पर कब्जा कर के बाउंड्री वाल बनाकर गेट लगाकर ताले से बन्द करके उसमे निजी मोटर कनेक्शन लगा रखा है जिससे पीड़ित व अन्य जनसामान्य उक्त सरकारी हैण्डपम्प से पानी नही प्राप्त कर पा रहे है।
आस पास मे कोई अन्य सरकारी हैण्डपम्प न होने के कारण पीड़ित तथा अन्य जनसामान्य को पेयजल प्राप्त हेतू अत्यंत कठिनाई हो रही है जब भी उक्त सरकारी हैण्डपम्प से पानी लेने का प्रयास पीड़ित व कोई अन्य कर्ता है तो सूर्यनाथ उपरोक्त के पुत्र प्रकाश सिंह तथा उसके परिवार के अन्य लोग मार पीट पर उतारू हो जाते है।
इस प्रकार सूर्यनाथ सिंह उपरोक्त के द्वारा पीड़ित तथा अन्य जनसामान्य को वर्तमान मे पड़ रही भीषण गर्मी मे सरकारी हैण्डपम्प से पानी के मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को शिकायती पत्र दिया गया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे यह लग रहा है की प्रशासन कुंभ करण की नीद सो रहा है।
No comments:
Post a Comment