बस्ती किशोरी के साथ हैवानियत, रेप के बाद सीढ़ियों से घसीटकर सड़क पर फेंका
गिरफ्तारी के लिए आक्रोशित लोगों ने गांव के बाहर लगाया जाम
उत्तर प्रदेश बस्ती जिले के गौर थानाक्षेत्र में सोमवार की रात किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। एक आरोपी के घर की दूसरी मंजिल पर उसके साथ हैवानियत की गई। अधिक रक्तस्राव पर उसे सीढ़ियों से घसीटते हुए आरोपी घटनास्थल से बाहर सड़क किनारे फेंक गए थे। काफी दूर तक खून के निशान मिले। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर शाम आक्रोशित लोगों ने गांव के बाहर जाम लगा दिया। किशोरी की मां ने तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी सोमवार की शाम चौराहे पर सब्जी लेने गई थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन की तो चौराहे के करीब एक घर के पीछे बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। एसएचओ ब्रिजेंद्र पटेल ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। देर रात आईजी आरके भारद्वाज और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने मौका मुआयना किया।
पुलिस ने खून से सनी चादर और अन्य साक्ष्य जुटाए। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोनू साहनी, राज निषाद और कछिया निवासी कुंदन सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी मोनू साहनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि किशोरी बीते छह-सात महीने से उसके संपर्क में थी और दोनों में बातचीत होती थी। सोमवार की शाम उसने फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह उसे कुंदन सिंह के घर पर लेकर गया था। कुंदन ने किशोरी के गांव के पास ही एक मकान बना रखा है। यहां उसने किशोरी से हैवानियत हुई। इसके बाद वह बेहोश हो गई और दम तोड़ दिया। इसके बाद सब ने मिलकर शव को सड़क किनारे लाकर फेंक दिया। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। किशोरी की मौत अत्याधिक खून बहने और न्यूरो इंजरी के चलते हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। किशोरी के साथ हैवानियत की घटना की सूचना पर पहुंचे आईजी और एसपी देर रात घटनास्थल पर ही डटे रहे। मंगलवार की सुबह एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी व प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल मयफोर्स दोबारा मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर कुंदन सिंह के मकान की सघन जांच की। मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में बेड पर बिछा गद्दा खून से सना मिला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य भी जुटाए। कुंदन सिंह के मकान के एक कमरे से कपड़ों के ढेर से खून से सनी बेडशीट और कपड़ा बरामद किया है।
No comments:
Post a Comment