Saturday 3 June 2023

आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत में ठण्डे शुध्द पानी के लिए लगे आधा दर्जन आरो बना कूड़ादान नगर पंचायत सरायमीर के अधिकारी/कर्मचारी सो रहे है कुंभकरण की नीद


 आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत में ठण्डे शुध्द पानी के लिए लगे आधा दर्जन आरो बना कूड़ादान 


नगर पंचायत सरायमीर के अधिकारी/कर्मचारी सो रहे है कुंभकरण की नीद 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत में ठण्डे शुध्द पानी के लिए लगेआधा दर्जन आरो सहित लगे फ्रीज़र खराब होकर सभी बन्द पड़े है। करोडों रूपये खर्च होकर बर्बाद हो गये और मेन उद्देश्य की पूर्ती भी नही हुई। इतना नही जब संवाददाता ने नगर पंचायत में लगे आधा दर्जन ठण्डे पानी के लिए लगे फ्रीजरों का निरीक्षण किया तो मेन चौक पर लगे पलान्ट को एक सभासद द्वारा उठा ले जाने की बात दुकान दारों ने बताई। गर्मी का मौसम शुरू हुऐ काफी समय हो गया मगर गूंगा बहरा नगर पंचायत अमला खामोश व इसके प्रति अनभिज्ञ बना हुआ है।


नगर पंचायत कार्यालय मे ठण्डे पानी के लिए लगा फ्रीजर बेकार होकर बन्द पड़ा है। सरायमीर थाने मोड़ मिल्लू होटल के पास,पुलिस चौकी सुदामा पान वाले के सामने, रामजानकी मंदिर मोहल्ला नई बाज़ार,एम.के. टेलर कलीम अहमद का कहना कि लगभग 2 लाख रुपये से ज्यादा लागत का ठण्डे पानी मशीन व टंकी लगी है मगर कोई फायदा नही मिला गंदगी देखी जा सकती है। 


इसके अगल बगल गन्दगी फैली हुई है। जो तस्वीरे कहानी बयान कर रही है। जितनी रूचि व जिम्मेदारी नगर पंचायत सरायमीर नये सामानो की  खरीदारी लेता है ऐसे मे थोड़ी सी देख भाल कर दी जाती तो मात्र कुछ महीनो में कस्बे मे लगे ठण्डे पानी के फ्रीजर आज कबाड़ न हो जाते। इस सम्बन्ध में ईओ0 सरायमीर ओमप्रकाश के मोबाइल पर फोन लगाया मगर रिसीव नही हुआ। और नगर वासियो सहित आम जनता को इस गर्मी भरे मौसम में ठण्डा पानी नसीब नही हो रहा है। इस बदहाली का जिम्मदाय कौन?




आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आज़मी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment