Thursday, 22 June 2023

आजमगढ़ मोहम्मदपुर यूनियन बैंक की शाखा में लगी आग कंप्यूटर सहित अन्य सामान जलकर राख


 आजमगढ़ मोहम्मदपुर यूनियन बैंक की शाखा में लगी आग


कंप्यूटर सहित अन्य सामान जलकर राख


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मोहम्मदपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के चलते शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर सहित मेज पर रखे अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।


जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सुबह 6:30 बजे बैंक के खिड़की की तरफ से धुआं निकलने लगा जिसको देखकर बाजार वासियों द्वारा पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के साथ बैंक के कर्मचारियों को दी गई।


 जानकारी पाकर बैंक मैनेजर रवि चौधरी और बैंक के अन्य स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे और खोलकर देखा तो शाखा प्रबंधक के टेबल पर रखा हुआ कंप्यूटर और अन्य सामान जैसे टेलीफोन और पंखा जलकर खाक हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना के बाबत बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment