Sunday, 25 June 2023

आजमगढ़ तरवां चोरी की बाइक संग धरा गया वाहन चोर


 आजमगढ़ तरवां चोरी की बाइक संग धरा गया वाहन चोर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ तरवां थाना क्षेत्र के फद्दूपुर तिराहे पर रविवार को दिन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गाजीपुर जिला निवासी युवक को मऊ जिले से चुराई गई बाइक के साथ धर दबोचा।


तरवां थाने के बोंगरिया पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सौरभ त्रिपाठी रविवार को दिन में अपने हमराहियों के साथ फद्दूपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। दिन के करीब 12 बजे पुलिस ने गाजीपुर जिले के जखिनियां मार्ग की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका। चालक द्वारा वाहन से संबंधित कागजात न दिखाने पर पुलिस ने जब मोबाइल ऐप के माध्यम से वाहन की जांच की तो बाइक के चोरी की होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया। 


गिरफ्तार युवक अमित चौहान पुत्र शिवचंद गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना अन्तर्गत टण्डवा ठप्पा गांव का निवासी बताया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बरामद बाइक मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम स्थल से चुराई गई थी जिसका नंबर प्लेट बदलकर आरोपी बाइक का उपयोग कर रहा था।

No comments:

Post a Comment