Wednesday, 21 June 2023

बिजनौर जेल में प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने दबोचा उसी ने दुष्कर्म के झूठे आरोप में भिजवाया था जेल


 बिजनौर जेल में प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने दबोचा


उसी ने दुष्कर्म के झूठे आरोप में भिजवाया था जेल


उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से जेल में मिलने फर्जी आईडी के साथ पहुंच गई। जानकारी होने पर पुलिस ने युवती को पकड़कर उसका चालान कर दिया। वहीं प्रेमी की मां के मुताबिक चार महीने पहले प्रेमिका ने ही युवक पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला सेवाराम के रहने वाला अनिकेत चार महीने से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। सोमवार की दोपहर अनिकेत की मां समेत अन्य लोगों ने जेल में अनिकेत से मिलने पहुंची एक युवती को फर्जी आईडी के साथ पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि युवती जेल में युवक से मिलने आई थी। उसी ने दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल भिजवाया था।


जानकारी होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। जहां अनिकेत की मां ने लड़की पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने युवती का चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद उसे संबंधित धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।

No comments:

Post a Comment