मऊ दोहरीघाट शार्ट सर्किट होने से मंड़ई में लगी भीषण आग
मंड़ई मे बधे पशु बुरी तरह से झुलसे हालत गम्भीर
उत्तर प्रदेश मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत कदियांपुर गोडौली गाँव में शार्ट सर्किट होने से राजू चौहान के मंड़ई में आज दिनाँक 05 जून 2023 को दोपहर करीब 02:00 बजे भीषण आग लग गई।
मंडई को जलता देख परिजन तथा गाँव के लोग दौड़े किसी तरह से परिजन तथा गाँव के लोगो ने आग पर काबू पाया मंडई मे बधे दो भैंस तथा कई बकरी बुरी तरह से झुलस गई जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है साथ ही आग बुझाने के चक्कर मे एक महिला भी आग की चपेट मे आ गई उक्त महिला भी घायल हो गई जिसका इलाज दोहरीघाट किसी प्राइवेट हॉस्पीटल में चल रहा है मंड़ई में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया।
ब्यूरो रिपोर्ट संजय चौहान
No comments:
Post a Comment