आजमगढ़ अतरौलिया स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन
अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया बुधवार एडिशनल सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापा मारा गया, वही छितौनी स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापा मारकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल में प्रसव सुविधा, ऑपरेशन सुविधा के साथ ही झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज करते हुए पाया गया, जहां कुछ महिलाओं का प्रसव भी कराया गया था तो कुछ मरीज ऑपरेशन के लिए भी पाए गए।
मौके पर ही एक आशा कार्यकर्ती भी मौजूद रही जिसका वीडियो एडिशनल सीएमओ ने अपने मोबाइल द्वारा बनाया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों में ताले लटक गए। सूचना मिलते ही लोग धड़ाधड़ अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए। पटेल रोड पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर भी छापा मारा गया, जहां न तो कोई मरीज मिला और न ही कोई डॉक्टर। छापेमारी के बाद एडिशनल सीएमओ ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया का निरीक्षण किया, जहाँ अनुपस्थित दो कर्मचारियों पर कार्रवाई का भी आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में एंट्री सही तरीके से करने की चेतावनी दी। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि लगातार शिकायतें मिलने पर आज अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर अचानक छापा मारा गया जिसमें सिर्फ एक प्राइवेट नर्सिंग होम संचालित अवस्था में पाया गया, जहां कुछ मरीज भी मिले हैं। प्रत्येक कमरों की तलाशी ली गई जिसमें मेडिकल संबंधित दवाइयां व ऑपरेशन के उपकरण भी पाए गए हैं। इस अस्पताल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। मजे की बात यह है कि प्राइवेट संचालित हो रहे अस्पतालों में आशा कार्यकर्ताओं के मिलने से स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया की टीम भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment