आजमगढ़ मुबारकपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव
जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की हुई शिनाख्त
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना अंतर्गत बम्हौर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक युवक का शव संदिग्धावस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेब में मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त विशाल कुमार (18) निवासी झांसी जिले के चेरवा थाना अंतर्गत करगवा गांव निवासी के तौर पर की। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी।
परिजनों से ज्ञात हुआ कि विशाल रोजी-रोटी के लिए बलिया रहता था। जहां वह ठेला पर फुल्की व चाट बेचता था। परिजनों ने यह भी बताया कि उसने घर आने की सूचना मोबाइल पर दी। परिजन उसके घर आने का इंतजार कर रहे थे। अचानक मौत की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
परिजन भी झांसी से आजमगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं। विशाल दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। विशाल की हत्या हुई है अथवा हादसे में मौत हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। एसओ मुबारकपुर राजेश कुमार ने बताया कि सिर में चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण ज्ञात हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment