आजमगढ़ मुबारकपुर अधिकारियों ने जबरन कराई भूमि की मापी, पीड़िता पहुंची एसपी दरबार
पीड़िता ने पुलिस समेत कई अधिकारियों में पर लगाए गंभीर आरोप
एसपी को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर कार्रवाई करने की की मांग
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा (तकिया) गांव निवासी एक महिला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने पुलिस व भू-राजस्व से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों पर जबरन भूमि की मापी कराने व मारपीट करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता ने एसपी को ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी सुराती देवी पत्नी निर्मल यादव ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप है कि उनके गांव के विपक्षी काफी दबंग किस्म के हैं। उनके नाजायज दबाव में होकर सहायक चकबंदी अधिकारी रानीपुर सठियांव 16 जून को दोपहर दो बजे दिन में अपने साथ लेखपाल रंजीत यादव व कानूनगो दिनेश को लेकर उसके पति को बिना बताए व बिना नोटिस के पहुंच गए। इसके बाद जबरदस्ती चक की मापी करने लगे। जबकि उस दौरान सुराती देवी के न तो पति थे और न ही बेटे, जिसे लेकर उन्होंने विरोध जताया। पैमाइश कर रहे अधिकारियों से कहा कि जब उनके पति व बेटे आ जाए तो मापी करिए। इसके बाद भी वह जबरदस्ती मापी करने लगे।
सहायक चकबंदी अधिकारी रामअवतार यादव ने फोन कर चौकी प्रभारी अखिलेश चौबे व सिपाही नीरज यादव व सिपाही सर्वेश चौरसिया को मौके पर बुलाया। इस बीच उनका पौत्र 11 वर्षीय आस्तिक यादव मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो इसी बात पर काफी गुस्सा होकर रामअवतार, रंजीत दिनेश, जयश्री यादव, चौकी प्रभारी अखिलेश चौबे, नीरज यादव सिपाही व सर्वेश चौरसिया भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। आरोप लगाया कि मुझे और पौत्र आस्तिक व लड़की अनीता यादव व अंतिमा यादव को लाठी डंडे से मारपीटकर घायल कर दिया। जबरदस्ती मोबाइल छीन लिए। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। इतना ही नहीं मुझे और पुत्री अनीता यादव को साथ लेकर गए और कई धाराओ में चालान कर दिया। घटना के बाद पति ने इसकी सूचना थाने पर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment