आजमगढ़ वरिष्ठ अधिवक्ता भीषण गर्मी मे पानी के लिए है परेशान।
लगा रहे है अधिकारियो के यहाँ चक्कर प्रशासन मौन
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना कोतवली क्षेत्र के मुहल्ला रैदोपूर मकान संख्या 226ए के रहने वाले प्रशांत उपाध्याय पुत्र भगवती प्रसाद उपाध्याय ने बताया की मैने अपने मकान मे विद्युत विभाग से बिजली का कनेक्शन तथा जलकल विभाग नगर पालिका परिषद आजमगढ़ मे पानी का कनेक्शन प्राप्त किया हुआ है पीड़ित अपने नाम से पृथक पानी का कनेक्शन प्राप्त करने के बाद जब मौके पर पृथक कनेक्शन मिस्त्रियों द्वारा करवा रहा था तो पीड़ित के पड़ोस मे रहने वाले सूर्यनाथ पुत्र अगनू ने पीड़ित को जबरन पृथक पानी का कनेक्शन लेने से रोकने लगे जिसके सम्बन्ध मे पीड़ित ने सम्बन्धित अधिकारियो को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
और ना ही पीड़ित को सूर्यनाथ व प्रकाश सिंह ने पानी का कनेक्शन ही लेने दिया पीड़ित वरिष्ठ अधिवक्ता भीषण गर्मी मे पानी के लिए तरस रहे है और अधिकारियो कर्मचारियो के पास अपनी शिकायत लेकर चक्कर लगा रहे है जिस पर प्रशासन मौन बैठा हुआ दिखाई दे रहा है!
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
No comments:
Post a Comment