आजमगढ़ पवई रात भर खाई में पड़ा रहा शव
डीजल लेने के लिए निकला वृद्ध सड़क हादसे का हुआ शिकार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के जोगी बांध के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे खाई में एक वृद्ध का शव ग्रामीणों ने देखा। शिनाख्त खैरूद्दीनपुर गांव निवासी लालजी यादव (60) के तौर पर हुई। लालजी बीती रात घर से डीजल लेने के लिए निकले थे और लापता हो गए थे। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
पवई थाना के खैरूद्दीनपुर गांव निवासी लालजी यादव (60) सोमवार देर शाम घर से डीजल लेने के लिए साइकिल से निकले थे। रास्ते में जोगी बांध के पास अज्ञात वाहन से साइकिल में टक्कर हो गई। जिसके बाद वे सड़क किनारे ही खाई में चले गए। वहीं देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने अपने स्तर से तलाश की। घंटों की खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीण शौच के लिए गए तो खाई में लाल जी यादव को मृत हाल में देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजन शव लेकर घर चले आए और पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लालजी यादव तीन पुत्री व एक पुत्र के पिता थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
No comments:
Post a Comment