आजमगढ़ अहरौला डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, 3 घायल, एक की हालत गंभीर
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अलसुबह हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे स्कार्पियों अनियंत्रित होकर डिवाइर से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियों सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अहरौला भेजा जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बिहार प्रांत के छपरा से एक स्कार्पियों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ जा रही थी। अभी स्कार्पियों अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के 192 प्वाइंट पर पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और चालक ने नियंत्रण खो दिया। जिससे स्कार्पियों डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में स्कार्पियों सवार विमलेश (42), सुनील कुमार (45) व राजीव कुमार (44) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही अहरौला थाना पुलिस एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment