आजमगढ़ शहर कोतवाली, जीयनपुर ,दीदारगंज अवैध असलहों के साथ पकड़े गए 3 अभियुक्त
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाईपास मार्ग पर स्थित मोहटी घाट के समीप 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया निखिल मिश्रा ग्राम बेलकुंडा बाजार थाना क्षेत्र रौनापार का निवासी बताया गया है।
वहीं जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 32 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सज्जाद पुत्र शमशाद क्षेत्र के सोकहना खालसा गांव का निवासी बताया गया है।
इसी क्रम में दीदारगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह पल्थी तिराहे के समीप 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ क्षेत्र के दरियापुर निवासी शादाब पुत्र वसीउल्लाह को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment