आजमगढ़ अतरौलिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 ईनामी अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अतरौलिया थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर दबिश देकर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित दो अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बताते हैं कि गोमांस तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना मोबीन अहमद पुत्र स्व० जमालुद्दीन निवासी रन्नू खान का पूरा थाना क्षेत्र जलालपुर जिला अंबेडकरनगर व गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ अतरौलिया थाने में बीते 14 मई को मुकदमा दर्ज किया गया। चिन्हित किए गए इस गिरोह के लीडर मोबीन अहमद एवं हसन अब्बास पुत्र इब्ने हसन निवासी जफराबाद थाना क्षेत्र जलालपुर जिला अंबेडकरनगर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया।
पुलिस ने बुधवार की सुबह क्षेत्र के मदियापार मोड़ से उक्त दोनों ईनाम घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment