Wednesday, 14 June 2023

आजमगढ़ इस्कान सेंटर की सौजन्य से 20 जून को जनपद में निकलेगी श्री जगरनाथ रथ यात्रा


 आजमगढ़ इस्कान सेंटर की सौजन्य से 20 जून को जनपद में निकलेगी श्री जगरनाथ रथ यात्रा


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बड़े ही हर्ष के साथ आप सभी श्रद्धालुओं को यह सूचित किया जाता है कि पूर्वांचल में पहली बार श्री जगन्नाथ जी की  सबसे पुरानी विग्रह  (70 से 80 साल पुरानी है )जोकि  यात्रा दिनांक 20 जून  2023 को शाम 4 बजे से इस्कान सेंटर आजमगढ़ के सौजन्य से पता नियर शनि मंदिर गौरी शंकर घाट भगवान श्री जगन्नाथ जी की मंदिर से रस्सी  रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आप सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं आप सबसे निवेदन है कि इस पावन पुनीत यात्रा में तन मन से और भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।



ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज़9यू0पी0

No comments:

Post a Comment