बलिया में भीषण अग्निकांड, 125 झोपड़ी, 55 साइकिल और चौकी सब कुछ जलकर राख
बीती रात 2 बजे हुई घटना, 39 परिवार आए आसमान के नीचे
उत्तर प्रदेश बलिया के गोपालनगर साहनी बस्ती में बुधवार रात में दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग में 39 लोगों की 125 रिहायशी झोपड़ी स्वाहा हो गईं। तीन मोटर साइकिल, 55 साइकिल, नगदी करीब 8 लाख से अधिक, आभूषण, खाद्यान्न, पशुचारा, चौकी सब कुछ जलकर राख हो गया है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ी व गोपालनगर चौकी के पुकिसकर्मी मौके पर पहुच गए।
फायर ब्रिगेड के दीवान रात में आग बुझाते समय फिसल कर गिर गया जिससे वह जख्मी हुआ है। काफी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव द्वारा अग्निपीड़ितों के लिए पका पकाया भोजन की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment