Wednesday, 17 May 2023

आजमगढ़ फूलपुर फरार आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा


 आजमगढ़ फूलपुर फरार आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दहेज अधिनियम के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय से सीआरपीसी की धारा 82 के तहत जारी की गई कुर्की की चेतावनी नोटिस को फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को आरोपी के घर चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई। 


बताते चलें कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के वजीराबाद निवासी मन्दूलाल पुत्र सीताराम यादव के खिलाफ दहेज अधिनियम के साथ ही अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है। इस संबंध में उसके खिलाफ न्यायालय से कुर्की की चेतावनी नोटिस जारी की गई है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में मुनादी कराई।

No comments:

Post a Comment