आजमगढ़ बरदह मेरे घर की लड़की का फोटो तुम्हारे मोबाइल में है, पूछने गया तो पट्टीदारों ने उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह ठहन के जगदीशपुर सोहौली गांव में रविवार की शाम पट्टीदारों ने युवक के सिर पर पटरे से प्रहार कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जगदीशपुर सोहौली गांव निवासी रामनयन (45) को कहीं से सूचना मिली कि उसके परिवार की लड़की का फोटो पड़ोसी पट्टीदार के मोबाइल में है। इस पर रामनयन रविवार को दिन में तीन बजे के लगभग पट्टीदार के घर पूछताछ के लिए गया। पूछताछ के दौरान ही रामनयन की पट्टीदारों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान पट्टीदारों ने लकड़ी के पटरे से रामनयन के सिर पर प्रहार कर दिया। रामनयन लहूलुहान हो कर गिर गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी मार्टीनगंज ले गए, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक तीन पुत्र व दो पुत्रियों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्नी की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
No comments:
Post a Comment