Saturday 20 May 2023

आजमगढ़ फिर विदेशी सरजमी पर पहुंची लाइफ लाइन हास्पिटल की ख्याति साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल इलाज


 आजमगढ़ फिर विदेशी सरजमी पर पहुंची लाइफ लाइन हास्पिटल की ख्याति


साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली बच्ची के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल इलाज


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ टरेसा अलेक्ज़ेंडर नाम की लड़की जिसकी उम्र 15 साल है जो कि साउथ अफ्रीका के अंगोला देश की रहने वाली है। पिछले 2 महीने से यह बच्ची की आँखों की रोशनी में धीरे धीरे गिरावट होने लगी, देखते देखते नतीजा ये हुआ कि इसकी आँखों की रोशनी पूरी तरीके से चली गयी और ये अपने करीबी होने वाली प्रतिक्रियाओं को देखने में वंचित हो गयी. धीरे धीरे इसके सर में भी काफी दर्द की शुरुआत होने लगी। टरेसा के घर वालो ने उसे डॉक्टर के पास ले गए जहा पता चला की टरेसा के दिमाग में एक ट्यूमर है जिसे कॅनियोफ्रेन्जियोमा नाम की बीमारी कहते हैं।


 इस बीमारी का ईलाज अंगोला में संभव नहीं था. टरेसा के पेरेंट्स इस बीमारी के लिए कई देशां में बात कर चुके थे. इसी सिलसिले में उनकी बात अंगोला के ही सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ मयंडी इन्नोसेंटी से हुई जो कि उस समय लाइफ लाइन हॉस्पिटल में विजिट पर थे। डॉ मयंडी लाइफ लाइन हॉस्पिटल जो कि कई विदेशी मरीजों का सफल इलाज कर चुका है इसके विश्वस्तरीय कार्य और हाई टेक्निक सर्जरी करने की गुणवत्ता को देख कर उन्होने टरेसा के पेरेंट्स को ईलाज के लिए लाइफलाइन हॉस्पिटल आने को कहा. पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में टरेसा अपनी माता और आंटी के साथ लाइफ लाइन आजमगढ़ आये। यहाँ उसकी तमाम जांच हुई और 30 अप्रैल को टरेसा को ऑपरेशन के लिए सिफ्ट किया गया। यह ऑपरेशन न्यूरोसर्जरी की सबसे जटिलतम सर्जरी में से एक है।


टरेसा की सर्जरी दूरबीन विधि से नाक के रास्ते से जा के उसके दिमाग के ट्यूमर को सफलता पूर्वक निकला गया. यह सर्जरी 8 घंटे तक चली और इस सर्जरी में डॉ अनूप, डॉ विनय प्रकाश डॉ आकाश रामभाऊ, डॉ गायत्री और ओ टी स्टाफ शामिल थे। टरेसा अब बिलकुल स्वस्थ है और अपने देश जाने की तैयारी में है। इस तरह से लगातार लाइफ लाइन अपने कार्य के जरिये आज़मगढ़ के साथ साथ अपने प्रदेश को विश्व में नई पहचान देने में अग्रसर हो रहा है।

No comments:

Post a Comment