Monday 1 May 2023

आजमगढ़ चिन्हित किए गए 8 गुंडे किए गए जिलाबदर हत्या, शराब कारोबार एवं गोवध के मामले में हैं आरोपित


 आजमगढ़ चिन्हित किए गए 8 गुंडे किए गए जिलाबदर


हत्या, शराब कारोबार एवं गोवध के मामले में हैं आरोपित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने हत्या, शराब एवं गोमांस के अवैध कारोबार में सक्रिय अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के उपरांत जिला मजिस्ट्रेट ने पाबंद किए गए आठ अपराधियों को जिलाबदर करने का फरमान जारी कर दिया।


जिलाबदर किए गए लोगों में गोवध के मामले से जुड़े गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छांऊ ग्राम निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र तौहिर अहमद व नियाज अहमद पुत्र अबुल कैस तथा जमालपुर ग्राम निवासी शादाब पुत्र अब्दुल सलाम, 


फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार निवासी जीशान अंसारी पुत्र अली अहमद तथा निजामाबाद थाना क्षेत्र के तिग्गीपुर निवासी तारिक पुत्र दिलशाद के साथ ही हत्या के मामले में आरोपित महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदापुर ग्राम निवासी रामप्रकाश पुत्र मंगल और आबकारी के मामले में लिप्त महराजगंज क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम निवासी अंबिका यादव पुत्र राधेश्याम यादव के साथ ही दुष्कर्म के मामले में आरोपित सिधारी थाना क्षेत्र के मनिकाडिह ग्राम निवासी कृष्णा उर्फ प्रद्युम्न राजभर पुत्र रामाश्रय बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment