Wednesday, 31 May 2023

आजमगढ़ रानी की सराय/मुबारकपुर/बरदह अवैध असलहों के साथ पकड़े गए 3 अभियुक्त

आजमगढ़ रानी की सराय/मुबारकपुर/बरदह अवैध असलहों के साथ पकड़े गए 3 अभियुक्त 



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन अपराधी प्रवृत्ति युवकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।


रानी की सराय क्षेत्र में कस्बे से सटे पटेल नगर इलाके में बुधवार की सुबह पुलिस ने एक युवक को .315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त प्रेमशंकर सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह क्षेत्र के अंधौरी गांव का निवासी बताया गया है।


 वहीं मुबारकपुर पुलिस ने बुधवार को तड़के पुराने स्पोर्टिंग ग्राउंड के समीप एक व्यक्ति को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया मोहम्मद शहजाद पुत्र मोहम्मद मुनीर मुबारकपुर क्षेत्र के चक सिकठी इस्लामपुरा का रहने वाला है।


 इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 11 बजे स्थानीय इरनी गांव जाने वाले मार्ग पर एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को .315 बोर तमंचा व कारतूस एवं 7190 रुपए के साथ धर दबोचा। पकड़ा गया अखिलेश यादव पुत्र गोकुल जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत जंगीपुर कला गांव का निवासी बताया गया है।

 

No comments:

Post a Comment