Wednesday, 31 May 2023

आजमगढ़ मार्टिनगंज गरीबी उन्मूलन सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 10 जोड़ों में रचाई शादी


 आजमगढ़ मार्टिनगंज गरीबी उन्मूलन सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह, 10 जोड़ों में रचाई शादी



आजमगढ़ मार्टिनगंज ब्लॉक परिसर में बुधवार को गरीबी उन्मूलन सेवा संस्था के द्वारा लगातार नौवें वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 10 जोड़ो ने बिधि विधान से शादी रचाई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन नगर पंचायत प्रतिनिधि मार्टिनगंज सौरभ सिंह "बीनू" व वैश्य समाज जिलाध्यक्ष आजमगढ़ रमेश जायसवाल गुड्डू मौजूद रहे।


कार्यक्रम में रमेश जायसवाल ने बताया कि गरीबी उन्मूलन सेवा संस्था के तत्वावधान में लगातार 9वें वर्ष यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें 10 जोड़ों ने विधि विधान से शादी रचाई । विवाह के पश्चात उन्हें सेवा संस्था द्वारा जरूरत की चीजों को देकर विदा किया गया। इस मौके पर गरीबी उन्मूलन सेवा संस्था के संयोजक अमर बहादुर (अमर) सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।



आजमगढ़ दीदारगंज से विवेकानन्द पांडेय की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment