Monday, 13 March 2023

आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता शहर के कई प्रमुख मार्गों पर लगा लंबा जाम


 आजमगढ़ ग्रामीण न्यायालय के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता


शहर के कई प्रमुख मार्गों पर लगा लंबा जाम


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में ग्रामीण न्यायालय का विरोध हो रहा है। सोमवार को दीवानी बार के अधिवक्ता सड़क पर उतर गए। रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शासन ने वादों को स्थानीय स्तर पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण न्यायालय के गठन का निर्णय लिया है। 


तहसील स्तर पर स्थापित होने वाले इन न्यायालयों का वकील विरोध कर रहे हैं। ऐसा होने पर तहसील स्तर पर ही वादों की सुनवाई होगी और वादकारियों को जिले का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इतना ही नहीं जिला न्यायालय में लंबित वादों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आएगी। अधिवक्ता समाज सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहा है। सोमवार को दीवानी बार के अधिवक्ता दीवानी बार एसोसिएशन के बैनर तले सड़क पर उतरे। दीवानी न्यायालय गेट के सामने ही अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया।

No comments:

Post a Comment