Wednesday 15 March 2023

आजमगढ़ दीदारगंज भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से अधेड़ की मौत पीएम आवास बनाने के लिए तोड़वा रहा था कच्चा मकान


 आजमगढ़ दीदारगंज भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबने से अधेड़ की मौत


पीएम आवास बनाने के लिए तोड़वा रहा था कच्चा मकान


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोसड़ी गांव में बुधवार की सुबह कच्ची दीवार गिर जाने से मलबे में दब कर अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया।


 गोसड़ी गांव निवासी अखिलेश राजभर (52) को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का पैसा मिला था। आवास बनवाने के लिए वह अपने कच्चे मकान को तोड़वा रहा था। बुधवार की सुबह मिट्टी की दीवार पर रखी मंडई हटवा रहा था कि मिट्टी की दीवर गिर पड़ी और अखिलेश मलबे में दब गया। साथ मे मौजूद लोग आनन-फानन में मलबा हटाए और अखिलेश को बाहर निकाल कर डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।


 अखिलेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर दीदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिय। मृतक तीन पुत्री व दो पुत्रों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

No comments:

Post a Comment