Friday 24 March 2023

आजमगढ़ रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रक, 45 मिनट प्रभावित रही कैफियात एक्सप्रेस अंबारी-अहरौला मार्ग रहा बाधित


 आजमगढ़ रेलवे ट्रैक में फंसा ट्रक, 45 मिनट प्रभावित रही कैफियात एक्सप्रेस


अंबारी-अहरौला मार्ग रहा बाधित


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ में अंबारी-अहरौला मुख्य मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया जब दीदारगंज रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक पर माल लदा ट्रक ट्रैक के बीचोबीच फंस गया। सूचना मिलते ही रेलवे के आालाधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन ट्रक को खाली कराते हुए उसे ट्रैक से बाहर निकाला। इस बीच करीब 45 मिनट तक कैफियात एक्सप्रेस प्रभावित रही। वहीं अंबारी-अहरौला मार्ग भी बाधित रहा।


 जानकारी के मुताबिक दीदारगंज रेलवे क्रासिंग गेट नं.-62सी पर अचानक एक माल लदा ट्रक फंस गया। वह ट्रक अंबारी से अहरौला की ओर जा रहा था। अचानक ट्रक रेलवे ट्रैक में फंसने से हड़कंप मच गया। ट्रक चालक ने काफी प्रयास किया लेकिन ट्रक ट्रैक से नहीं निकल पाया। रेलवे ट्रैक पर ट्रक फंसने की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली तो उनके हाथपाव फूलने लगे। वह भागकर ट्रैक के पास पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों व अन्य लोगों की मदद से किसी तहर ट्रक को खाली कराते हुए आगे बढ़ाया।


 इस बीच दिल्ली से चलकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस करीब 45 मिनट देर से रही। हालांकि संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment