Tuesday, 14 March 2023

आजमगढ़ गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 4 अपराधियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित


 आजमगढ़ गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 4 अपराधियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ भूमि संबंधी अभिलेख में हेराफेरी कर धोखाधड़ी से भूमि हथिया लेने के लिए कुख्यात गिरोह के सदस्यों को शहर कोतवाली पुलिस ने जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया। इस कार्रवाई के उपरांत पुलिस की आंख में धूल झोंककर अपने कुकृत्यों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों की गिरफ्तारी न हो पाने की दशा में पुलिस अधीक्षक ने उन सभी पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित कर दिया है।


 ईनाम घोषित अभियुक्तों में शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी पीयूष पांडेय उर्फ पुष्कर नाथ एवं राजू पांडेय पुत्रगण स्व० श्रीधर उर्फ श्रीनाथ पांडेय उर्फ गंगा,अजय कुमार पुत्र बाबूराम तथा सलेमपुर ग्राम निवासी कामेश उर्फ गुड्डू पांडेय पुत्र भानुप्रताप पांडेय बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment