Sunday, 12 March 2023

उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच के आईएएस के होंगे प्रमोशन 10 IAS बनेंगे ACS, योगी सरकार का प्रस्ताव


 उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद 1990 बैच के आईएएस के होंगे प्रमोशन


10 IAS बनेंगे ACS, योगी सरकार का प्रस्ताव


लखनऊ 3 साल के इंतजार के बाद 1990 बैच को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। 1990 बैच आईएएस को अब अपर मुख्य सचिव का पद दिया जाएगा। इससे पहले 1989 बैच IAS का प्रमोशन जून 2020 में हुआ था, तब से 1990 के प्रमोशन में अड़ंगेबाजी हुई थी। 1990 बैच की राह में किसी ने ठीक से कांटे बिछाए थे, जो अब दूर हो गए हैं। योगी सरकार ने प्रमोशन के संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है।


1990 बैच के 10 आईएएस अब ACS बनेंगे। नितिन रमेश गोकर्ण और अनीता सिंह ACS बनेंगी।  हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सुधीर बोवड़े, अर्चना अग्रवाल सुधीर गर्ग भी अपर मुख्य सचिव बनेंगे।


1990 बैच के 10 आईएएस बनेंगे ACS

नितिन रमेश

गोकर्ण और अनीता सिंह

हिमांशु कुमार

कल्पना अवस्थी

रजनीश गुप्ता

जितेंद्र कुमार

दीपक कुमार

सुधीर बोवड़े

अर्चना अग्रवाल

No comments:

Post a Comment