उत्तर प्रदेश 12 आईपीएस प्रतिनियुक्ति के लिए नामित, देखें लिस्ट
लखनऊ प्रदेश सरकार ने बुधवार को यूपी कैडर के 12 आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए नामित किया है। इनके नाम केंद्र सरकार के अधीन विभागों में तैनाती के लिए बनाई जा रही संभावित सूची में शामिल किया जाएगा।
प्रतिनियुक्ति के लिए नामित 12 अफसरों में डीजी से लेकर एसपी स्तर तक के आईपीएस शामिल हैं। इनमें वर्ष 1990 बैच के संदीप सालुंके व अंजू गुप्ता, वर्ष 1993 बैच के जकी अहमद व सुनील कुमार गुप्ता, वर्ष 1994 बैच के एलवी एंटनी देव कुमार, वर्ष 1995 बैच के रवि जोसेफ लोक्कू, वर्ष 1997 बैच के भजनी राम मीना, वर्ष 2003 बैच के राजेश मोदक डी. राव, वर्ष 2010 बैच के सत्येन्द्र कुमार, वर्ष 2012 बैच की सुजाता सिंह, वर्ष 2014 बैच की डॉ. मीनाक्षी कात्यायन और वर्ष 2016 बैच के बोत्रे रोहन प्रमोद शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment