Saturday 18 February 2023

आजमगढ़ गाजे-बाजे के साथ भंवरनाथ मंदिर पहुंची शिव बारात रथ पर विराजमान शंभू के आगे झूम कर नाची युवाओं की टोली


 आजमगढ़ गाजे-बाजे के साथ भंवरनाथ मंदिर पहुंची शिव बारात


रथ पर विराजमान शंभू के आगे झूम कर नाची युवाओं की टोली 


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महा शिवरात्रि के अवसर पर शनिवार की दोपहर नगर के गौरीशंकर घाट से निकली शिव बारात में बाराती बने युवा झूम कर नाचते गाते भंवरनाथ मंदिर पहुंचे। दोपहर के वक्त भगवान शिव के विग्रह स्वरूप को रथ पर विराजमान किया गया। शिव बारात में सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली गुलाल और अबीर संग होली खेलते हुए डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। ढोल नगाड़े और डमरू वादन के साथ निकली बारात में शामिल लोगों की सेवा में जगह जगह जलपान एवं ठंडई की व्यवस्था आस्थावान भक्तों द्वारा की गई थी। 


शिव बारात गौरीशंकर घाट से निकल कर दलालघाट, पुरानी कोतवाली, पुरानी सब्जी मंडी,मातबरगंज, मुख्य चौक, तकिया, पहाड़पुर, ब्रम्हस्थान,करतालपुर होते हुए भंवरनाथ मंदिर पहुंची जहां परछन की पारंपरिक रस्म अदायगी के साथ कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान पूरी चौकसी के साथ चल रहे थे। बारात जाने वाले मार्ग पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी।

No comments:

Post a Comment