Friday 10 February 2023

आजमगढ़ देवगांव चोरी की योजना बनाते चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा कब्जे से वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद


 आजमगढ़ देवगांव चोरी की योजना बनाते चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा



कब्जे से वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ देवगांव कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे के समीप चोरी की योजना बना रहे गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों में तीन शातिर बदमाश जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। उनके कब्जे से पुलिस ने 4880 रुपए तथा चोरी की वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए हैं।


देवगांव कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे अपने सहयोगियों के साथ लालगंज कस्बे से सटे मसीरपुर तिराहे पर मौजूद थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्य क्षेत्र में राणा सिंह के ईंट भट्ठे के समीप एकत्र होकर चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर जा धमकी और घेरेबंदी कर वहां मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से नकदी और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए। 


पकड़े गए आरोपियों में एजाज अहमद पुत्र अब्दुल कदीन ग्राम अंजानशहीद, शाहिद पुत्र अशरफ ग्राम खालिसपुर, आदिल पुत्र निजामुद्दीन ग्राम नत्थूपुर कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर तथा विश्वनाथ गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता ग्राम निहोरगंज कोतवाली क्षेत्र देवगांव के निवासी बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment