आजमगढ़ सिधारी हथियार बंद बदमाशों द्वारा आधी रात को जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी थाना क्षेत्र के समेंदा गांव निवासी जवाहिर पुत्र राजधारी उर्फ धारी ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह अपनी पैतृक जमीन जो समेंदा में स्थित है, पर टीनशेड डालकर चाय व किराना की दुकान चलाता है। गांव के ही बस्ती नोनरा के रहने वाले रामअधार चौहान पुत्र फिरतू, केदार चौहान पुत्र रित्तू चौहान, दुर्गविजय चौहान पुत्र रामआर चौहान, दुलारे चौहान पुत्र केदार चौहान जो काफी मनबढ़ व गोलबंद किस्म के हैं।
मैं अपनी पत्नी के साथ अपनी दुकान में सोया हुआ था। बीती रात करीब 11.30 बजे इन दबंगों के साथ 7-8 अन्य लोग कट्टा, लोहे की राड और हाकी से लैश होकर उसकी दुकान पर आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए लात-घूसों से मारना पिटना शुरू कर दिया। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुच आये, तब तक दबंगों द्वारा दुकान में रखा 5 हजार रूपया, गैस सिलेण्डर, चूल्हा तथा बर्तन लूट लिया गया और पूरी मण्डई को तहस-नहस कर दिया गया। दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये।
No comments:
Post a Comment