Friday, 6 January 2023

आजमगढ़ पूर्व मंत्री अंगद यादव का मकान किया गया कुर्क


 आजमगढ़ पूर्व मंत्री अंगद यादव का मकान किया गया कुर्क


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सिधारी पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री अंगद यादव पुत्र रामबदन यादव, निवासी मूसेपुर, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ की अपराध जगत से अर्जित की गयी सम्पत्ति से बनवाये गये मकान व मोटर साईकिल जिसकी कुल कीमत 40 लाख रूपये आंकी गई है को कुर्क किया गया।


पूर्व मंत्री अंगद यादव के विरुद्ध थाना सिधारी में गैंगेस्टर का मामला पंजीकृत है। अभियुक्त अंगद यादव पर वर्ष 2000 से 2015 तक 3 आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त पर निजी स्वार्थ के लिये हत्या, हत्या के प्रयास, आपराधिक षडयंत्र जैसे गम्भीर अपराधिक कार्य किये जाने का आरोप है।


अभियुक्त की पत्नी विमला द्वारा पुस्तैनी जमीन स्थित मूसेपुर, तहसील सदर गाटा संख्या-217 व 218 पर 255 वर्ग मीटर भूमि पर मकान का निर्माण कराया गया है, जिसका मुल्याकन लोक निर्माण द्वारा रू0 33,43,926/- किया गया है। अभियुक्त द्वारा स्वयं के नाम से मोटर साइकिल वाहन हीरों होण्डा स्प्लेण्डर (यूपी-50 एस 7377) निर्धारित मुल्यांकन रू0 12,400/- क्रय किया गया है।


उपरोक्त सम्पत्ति की कुल सर्केल रेट कीमत- 33,56,326/-रू एवं वर्तमान मार्केट मूल्य लगभग 40 लाख रुपये को 31 दिसम्बर 2022 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज के द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर आज 6 जनवरी को थाना प्रभारी सिधारी नन्द कुमार तिवारी द्वारा नायब तहसीलदार सदर नीरज कुमार तिवारी की उपस्थित में कुर्क किया गया।

No comments:

Post a Comment