Tuesday, 10 January 2023

आजमगढ़ फूलपुर विशेष टीकाकरण महाअभियान का हुआ शुभारंभ।


 आजमगढ़ फूलपुर विशेष टीकाकरण महाअभियान का हुआ शुभारंभ।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी एस यादव के नेतृत्व में विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ उप जिला अधिकारी फूलपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के अंतर्गत मेजवा उप केंद्र पर एक आयोजित कार्यक्रम में फीता को काटकर तथा एक बच्चे को रोटावायरस की 4 बूद दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद अजीज प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश मोरिया चिकित्सक डॉक्टर ओपी जयसवाल, डा पारुल गौतम, डा नगमा बानो केंद्र की संचालिका शाहनाज बानो, ए0एन0एम0 पूनम यादव, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा क्षेत्रीय जनता एवं बच्चे तथा अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे 5 साल तक के 13 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए सभी छूटे हुए बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे कार्य क्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा आर0बी0 वर्मा ने किया।


आजमगढ़ से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment