आजमगढ़ फूलपुर 3 गोवंश बरामद, असलहे के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के आंधीपुर मोड़ नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन पर क्रूरता पूर्वक लादे गए तीन गोवंशो की बरामदगी करते हुए वाहन में सवार पशु तस्कर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह व माखन सिंह आंधीपुर मोड़ स्थित नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान अम्बारी बाजार की ओर से आ रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने रोका। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उस पर लदे तीन गोवंश बरामद करते हुए वाहन में सवार पशु तस्कर को हिरासत में ले लिया।
युवक की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया। पकड़ा गया युवक कलीम पुत्र अब्दुल सलाम जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत रानीमऊ गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ फूलपुर कोतवाली तथा जौनपुर जिले में कुल नौ संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं।
No comments:
Post a Comment