Tuesday 10 January 2023

आजमगढ़ बरदह 25 हजार रू का इनामी शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद दिल्ली में भी कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम


 आजमगढ़ बरदह 25 हजार रू का इनामी शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल


चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद


दिल्ली में भी कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह पुलिस द्वारा आज सुबह मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रू के इनामी एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। उसके पास से अवैध तमंचा चोरी की मोटरसाइकिल व कारतूस बरामद हुआ है।


पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बरदह संजय सिंह अपनी टीम के साथ बरौना बाजार में चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उपनिरीक्षक गोपाल ने फोन कर बताया कि कमालपुर चौराहे पर संदिग्ध पल्सर मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति खेतासराय जौनपुर तक जा रहा है, उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह तेजी से बढ़ना तरफ भाग गया मोटरसाइकिल बिना नंबर की है हम लोग उसका पीछा कर रहे हैं।

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय सिह अपनी टीम के साथ बर्रा तिराहे पर पहुँचकर कमालपुर की तरफ से आने वाली सड़क पर सड़क को अवरूद्ध कर आने वाली मोटर साइकिल का इंतजार करने लगे। 


थोडी देर बाद एक मोटर साइकिल बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया, कोहरे के कारण मोटरसाइकिल सवार काफी नजदीक आ गया। अचानक पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने के प्रयास के दौरान मोटर साइकिल असंतुलित होकर सड़क के किनारे गिर गयी। मोटरसाइकिल सवार पैदल भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सूरज कुमार उर्फ डम्पी पुत्र महेश कुमार निवासी गहुनी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ बताया। बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी बरदह में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में बदमाश ने विभिन्न चोरी व लूट की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया।


गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ डम्पी ने बताया कि हम लोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी व छिनैती करते है । इस दौरान मैं कई बार जेल भी जा चुका हूं। चोरी आदि से मिले पैसो से हम लोगो की जीविका तथा मुकदमे का खर्च चलता है। पूर्व में मै दिल्ली जहाँगीरगंज थाने से जेल गया था छूटते ही गाँव आ गया, यहाँ हमारे गैंग का मुखिया चन्द्रमा प्रसाद पुत्र जयन्त्री प्रसाद सा0 कोईलारी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ है। दूसरा साथी इन्द्रेश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम कोइलारी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ है।

No comments:

Post a Comment