आजमगढ़ मुबारकपुर में पड़ा जीएसटी का छापा
साड़ी कारोबारियों, एक पेट्रोल पंप के खंगाले अभिलेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ स्टेट जीएसटी टीम द्वारा जनपद में चार दिनों से लगातार छापेमारी कर रही है। बृहस्पतिवार को चौथे दिन टीम ने मुबारकपुर क्षेत्र में दो साड़ी कारोबारियों समेत एक पेट्रोल पंप के अभिलेखों को खंगाला।
मुबारकपुर नगर में जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने मोहल्ला हैदराबाद में साड़ी व्यवसायी अम्मार अदीवी के घर स्थानीय पुलिस के साथ घंटों कारोबार के अभिलेख के मिलान किए और कारोबार की लेखा पुस्तिका साथ ले गए। इसके बाद नगर के मोहल्ला कटरा निवासी साड़ी व्यवसायी महमूद आलम के घर भी घंटों पड़ताल की। इसके बाद टीम ने किसान सेवा केंद्र रिटेल आउटलेट नूरपुर बुतात में पेट्रोल पंप पर छापेमारी कर कुछ अभिलेख साथ ले गई। छापेेमारी की सूचना पर कस्बे की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई और दुकानदार फरार हो गए। डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी ने बताया कि प्रतिष्ठानों से जो अभिलेख लिए गए हैं उनकी जांच की जाएगी। अगर उनमें कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम में सहायक कमिश्नर मुन्नी देवी सहित छह लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment