आजमगढ़ कप्तानगंज सामूहिक बलात्कार के अभियुक्त सुलह ना करने पर दे रहे है जान से मार कर गायब करने की धमकी
उक्त अभियुक्तो को पुलिस नही कर रही है गिरफ्तार
पुलिस पर भी पीड़िता ने लगाया आरोप की पुलिस भी सुलह करने के लिए बना रही है दबाव।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासीनी पीड़िता ने बताया की मेरे गाँव के बगल के रहने वाले कुछ लोगो ने मेरे साथ दुष्कर्म एवं मार पीट किए जिसके बाबत मैने स्थानीय थाना कप्तानगंज पर एफ0आई0आर0 संख्या 316 सन 2022 अन्तर्गत धारा 323,376डी,392,120बी,427,506भा0दं0सं0,
1860एवं धारा 3(2)(V)अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 2015के तहत रपट दर्ज कराया है।
जिसमे नामित अभियुक्तो को स्थानीय थाना कप्तानगंज मे अपनी अच्छी पकड़ होने के वजा से अभी भी खुल्लेआम धूम रहे है। साथ ही पीड़िता ने बताया की मुझे तथा मेरे परिवार को उक्त लोग अपने साथ मे गुंडा प्रवीत्त के लोगो को लेकर आए दिन मुझे व मेरे परिवार को जान से मारकर फेकने की धमकी दे रहे है। और सुलह करने के लिए दबाव बना रहे है। एवं झूठे मुकदमे मे फसा कर जेल भेजने की धमकी भी दे रहे है।
साथ ही पीड़िता ने यह भी बताया की स्थानीय पुलिस भी मेरे तथा मरे परिवार पर सुलह करने का दबाव बना रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़
No comments:
Post a Comment